Nand Kishor Photos Jhansi-महारानी लक्ष्मीबाई की 174वीं विवाह वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भव्य बारात निकाली गई
धूमधाम से मनाई महारानी की विवाह वर्षगांठ
झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई की 174वीं विवाह वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भव्य बारात निकाली गई। बारात में झूमते बाराती रानी महल पहुंचे वहां पर विवाह की रस्मों को अदा किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
व्यापारियों व आमजन द्वारा खंडेराव गेट से महाराजा गंगाधर राव की भव्य बारात निकाली गई। इसमें हाथी घोड़े साथ चले रहे थे। बैंड बाजों के साथ धूमधाम से निकली बारात में महाराजा का स्वरूप व उनके अंगरक्षक मौजूद रहे। बारात में आमजन व व्यापारी बाराती बन कर चल रहे थे। खंडेराव से बारात बड़ाबाजार होते हुए रानी महल पहुंची। वहां पर महाराजा का टीका हुआ। इसके उपरांत विवाह की रस्मों की अदायगी हुई।
दुल्हन की तरह सजे रानी महल में रस्मों की अदायगी के साथ अन्य आयोजनों भी हुए। चारों ओर महारानी के विवाह की धूम थी। रानी महल में दुल्हन के रूप में सजी बैठीं रानी का स्वरूप बड़ा ही मोहक था। वहीं, बाराती भी कुछ कम नहीं थे। बुंदेली परिधानों में बाराती रानी महल पहुंचे थे। वहां उनका भव्य स्वागत सत्कार किया गया।
Comments
Post a Comment